(क) अपनी गलतियों के लिए माफी मांगना आसान होता है या मुश्किल?

(ख) क्या आप और आपके आसपास के लोग अपनी गलतियों के लिए माफी माँग लेते हैं?


(ग) माफी माँगना मुश्किल होता या माफ करना? अपने अनुभव के आधार पर लिखिए।


गलती करके माफी मांगना बहुत मुश्किल होता है। कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि गलती स्वीकार कर लेने से वह दूसरों की नजरों में छोटे हो जाएंगे हालांकि सच में ऐसा नहीं है। मांफी मांगने से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि ऐसा करने के लिए आपको बड़े दिल वाला और हिम्मती होना चाहिए।

ख) ऐसा परिस्थितियों पर निर्भर करता है। मैंने ज्यादातर लोगों को अपने आसपास गलती करके उसे छुपाते देखा है। कई लोग ऐसे भी देखे हैं जो अपनी गलती को मानकर तुंरत माफी भी मांग लेते हैं।


ग) मेरे अनुसार माफी मांगना और माफ करना दोनों ही मुश्किल होता है। माफी मांगने का मतलब यह है कि आप सबके सामने अपनी गलती मान रहे हैं। वहीं माफ करना भी काफी मुश्किल काम है। माफ करने का मतलब यह है कि सामने वाले इंसान ने जो कुछ भी गलत किया हो उसे आप भुलाकर आगे बढ़ने जा रहे हैं। अनुभव के आधार पर मुझे दोनों ही चीजें बहुत मुश्किल लगती हैं।


1